Ravi Kumar Sihag Biography in Hindi   रवि कुमार सिहाग बायोग्राफी इन हिंदी: संधर्ष एवं शिक्षा 

आज के जमाने में हर कोई एक अच्छी लाईफ स्टाईल से जीना चाहता है और खास तौर अगर आईएएस अधिकारी की बात की जाए तो उनका तो रुतबा ही कुछ अलग होता है क्योंकि आपको पता ही होगा की एक आईएएस अधिकारी पूरे जिला का मालिक होता है और आईएएस अधिकारी बनना बहुत ही गर्व की बात होता है तो चलिए आज के इस पोस्ट में आप रवि कुमार सिहाग के बारे मे जानने वाले है

Ravi Kumar Sihag Biography in Hindi   रवि कुमार सिहाग बायोग्राफी इन हिंदी: संधर्ष एवं शिक्षा 

 

आपको तो पता ही होगा की आईएएस अधिकारी बनने के लिए बहुत ही मेहनत करना पड़ता है और महंत के दम पर ही कोई भी आईएएस अधिकारी बनता है दोस्तो आपको पता ही होगा की आईएएस अधिकारी बनना कोई बच्चो का खेल नहीं है आईएएस बनने के लिए बहुत ज्यादा पढ़ना और मेहनत करना पढ़ता है

मात्र यही एक कारण है कि हमारे इंडिया ( India ) मे एक साल मे कई लाख ( lakha ) लोग एक साथ आइएएस ( IAS ) का एक्जाम ( exam ) देते है , लेकिन उनमें से 185 से 295 बच्चे ही यूपीएससी ( UPSC ) पास कर पाते है उनमें से एक रवि कुमार सिहाग भी है जो 2021 मे यूपीएससी ( UPSC ) की एक्जाम में 18वी रैंक ( Rank ) हासिल किया था

तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम रवि कुमार सिहाग के बायोग्राफी के बारे में जानने वाले है की रवि कुमार सिहाग कौन है कहा के रहने वाले है उनका जन्म कब और कहां हुआ था उनकी शिक्षा कहा से हुई है उनकी यूपीएससी कैरियर के बारे में इत्यादि सब कुछ के बारे में जानने वाले है

रवि कुमार सिहाग कौन है

रवि कुमार सिहाग एक आईएएस अधिकारी है और उनका जन्म राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में हुआ है ये मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते है उनका शिक्षा हिंदी मीडियम से हुआ है और वो अपनी ग्रेजुएशन (स्नातक) की पढ़ाई पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स और इंगलिश लिटरेचर से सन 2015 में किया है उसके बाद वो यूपीएससी की प्रिपरेशन करना शुरू कर दिए, रवि कुमार सिहाग ने 4 बार यूपीएससी की एक्जाम दिया जिसमे वो तीन बार सफल रहे और एक बार असफल भी हुए है वह अपने गांव का पहला ऐसे व्यक्ति जो आईएएस अधिकारी बने है इसके पहले उनके गांव में कोई आईएएस अधिकारी नही बना है रवि कुमार सिहाग ने सन 2021 में यूपीएससी की एक्जाम में ऑल इण्डिया में 18वी रैंक हासिल किए है रवि कुमार सिहाग के पिता का नाम राजकुमार सिहाग विश्नोई है और माता का नाम विमला देवी है जो एक हाउस वाइफ है रवि कुमार सिहाग के तीन बहन है , रवि कुमार सिहाग सबसे ज्यादा फेमस इस लिए हुए क्योंकी उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा हिन्दी माध्यम दिए , और वो काफी ज्यादा अच्छा मार्क्स हासिल किए , बस यही कारण की वो काफी ज्यादा फेमस हो गए

रवि कुमार सिहाग का जन्म कब और कहां हुआ है

रवि कुमार सिहाग का जन्म 13 जुलाई 1992 मे राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले एक छोटे से गांव में एक किसान परिवार में हुआ है उनके पिता जी एक मिडिल क्लास के किसान है और माता जी हाउस वाइफ है रवि कुमार सिहाग के तीन बहन है सबसे बड़ी बहन का नाम पूनम सिहाग दूसरी बहन का नाम रवीना सिहाग और तीसरी बहन का नाम कोमल सिहाग है

रवि कुमार सिहाग के फैमिली के बारे में

रवि कुमार सिहाग के फैमिली में माता पिता के अलावा उनके तीन बहने भी है आईएएस रवि कुमार सिहाग मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते है और उनके पिता जी एक किसान है , रवि कुमार सिहाग के बड़ी बहन पूनम सिहाग जो एक हाउस वाइफ है , दूसरी बहन रवीना सिहाग जो एक इंगलिश के टीचर है और तीसरी बहन कोमल सिहाग है वह एक कृषि पर्यवेक्षक है, रवि कुमार सिहाग की बात करू तो वो अभी फिलहाल दिल्ली में रहते है क्योंकी उन्होंने अपनी

Ravi Kumar Sihag Biography in Hindi   रवि कुमार सिहाग बायोग्राफी इन हिंदी: संधर्ष एवं शिक्षा 

रवि कुमार सिहाग के एजुकेशन

रवि कुमार सिहाग की प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के chak 3BM के सरस्वती विद्या मंदिर से हुई है,उसके बाद उनका 11वी की पढ़ाई शारदा स्कूल से हुआ है जो श्रीनगर के अनूपगढ़ में स्थित है और उसके बाद वह 12वी का पढ़ाई न्यू होप सेकेंडरी स्कूल विजयनगर से पूरा किए, उसके बाद उन्होंने अपनी B.A की पढ़ाई सन 2015 मे शारदा कॉलेज, अनूपगढ़ से इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की, और लगभग एक साल बाद वह 2016 से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में लग गए

उसके बाद वह अपनी यूपीएससी की पढ़ाई के लिए बहुत ज्यादा कड़ी मेहनत करने लग गए रवि कुमार सिहाग ने यूपीएससी का एक्जाम 4th बार दिए आपको मै बता दु की उन्होंने तीन बार यूपीएससी का एग्जाम क्वालीफाई किए थे लेकिन कम मार्क्स होने के चलते उन्हे आईएएस की पोस्ट नही मिली बस यही कारण था की उन्हे चौथी बार यूपीएससी का एक्जाम देना पड़ा , और चौथी बार रवि कुमार सिहाग ने हिंदी माध्यम से ऑल इंडिया में 18वी रैंक ला कर छात्रो के मन में उमंग ला दिये

रवि कुमार सिहाग के यूपीएससी लाईफ

रवि कुमार सिहाग ने अपनी यूपीएससी का पढ़ाई के लिए ज्यादा कोचिन की सहायता नहीं ली थी, वह अपनी पढ़ाई मेहनत के दम पर यूपीएससी का परीक्षा पास किए थे, रवि कुमार सिहाग ने लॉस्ट टाइम में दृष्टि आईएएस कोचिन ज्वॉइन किए थे और दिल्ली में रह कर पढ़ाई कर रहे थे

दिल्ली में रहने के बावजूद भी रवि कुमार सिहाग ने ज्यादा कोचिन पर ध्यान नहीं दिए, और अपनी खुद की पढ़ाई करके इतना बड़ा मुकाम हासिल किए ,

आपको मैं बता दु की जो भी छात्र हिन्दी माध्यम से यूपीएससी परीक्षा का तैयारी करते है उन्हे काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है
क्योंकि हिन्दी माध्यम से पड़ने वाले छात्र इंगलिश मध्यम से कम सफल होते है, हिन्दी माध्यम में किताबे तो बहुत उपलब्ध है लेकिन यूपीएससी तैयारी करने के लिए हिन्दी माध्यम के किताबे बहुत कम है , और कंटेंट बहुत कम है साथ में हिन्दी माध्यम से यूपीएससी परीक्षा का तैयारी करने के लिए कोचिन की ब्यवस्था भी काम है क्योकि ज्यादतर कोचिन जो यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करवाती है वो इंगलिश माध्यम से करवाती है इसलिए इंगलिश माध्यम के छात्र ज्यादा यूपीएससी परीक्षा में सफल होते है हिन्दी माध्यम के अपेक्षा, यही कारण है की ज्यादतार छात्र यूपीएससी में इंगलिश को ज्यादा मान्यता देते है, और यूपीएससी परीक्षा तैयारी करने के लिए इंगलिश माध्यम की सलाह देते है

रवि कुमार सिहाग के संघर्ष की कहानी

रवि कुमार सिहाग के माता पिता दोनो एक मिडिल क्लास फैमिली से आते है, और रवि कुमार सिहाग के पिता एक किसान है, इसलिए रवि कुमार सिहाग बचपन से ही अपने माता पिता के साथ खेतो में काम करते रहते थे, रवि कुमार सिहाग एक बहुत ही मेहनती व्यक्ति है और रवि कुमार सिहाग ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई जब तक वह अपने शहर में रहे थे तब तक वह अपने माता पिता के साथ खेतो में काम करने जाते थे

रवि कुमार सिहाग बचपन से एक अच्छे छात्र थे, और अपने स्कूल के एक अच्छे छात्र भी रह चुके है वह जब भी स्कूल से पढ़ाई करके घर वापस आते थे, उसके बाद वह अपने पिता के साथ खेतो में जाकर काम करते थे

रवि कुमार सिहाग को पता था की हिन्दी माध्यम से यूपीएससी का परीक्षा पास करने का चांस बहुत कम होता है, इंगलिश मध्यम के अपेक्षा, फिर भी रवि कुमार सिहाग ने यूपीएससी की तैयारी हिन्दी माध्यम से किए , क्योंकि उन्होंने ने अपनी ग्रेजुएशन ( BA ) बीए की पढ़ाई हिंदी माध्यम से किए थे , यही कारण है की रवि कुमार सिहाग को इंगलिश माध्यम पढ़ना अच्छा नहीं लगा, और वह हिन्दी माध्यम से यूपीएससी का तैयारी करने में लग गए

UPSC का पहला चरण

रवि कुमार सिहाग ने जब 2015 में ग्रेजुएशन का डिग्री पुरा किया था और उसके ठीक एक साल बाद 2017 में यूपीएससी की तैयारी में जुट गए । पहले तो उसके दिमाग में ये चल रहा था की हिन्दी माध्यम से एग्जाम देना बेहतर रहेगा या नहीं । क्योंकि हिन्दी माध्यम में पढ़ने के लिए किताबे बहुत कम है,लेकिन इंग्लिश में एक से एक बेहतर अच्छी किताबे है, फिर भी रवि कुमार सिहाग ने इंग्लिश के बजाय हिन्दी माध्यम से तैयारी करने का फैसला किए, क्योंकि रवि कुमार सिहाग को इंगलिश की बजाय हिन्दी आसान लगी,
रवि कुमार सिहाग ने पहले ही प्रयास में सन 2018 में यूपीएससी का परीक्षा पास करके 337वे रैंक हासिल कर ली और उन्हे भारतीय रेल यातायात सेवा ( IRTS ) का jop मिला, रवि ने नौकरी ज्वाइन की फिर भी अपने लक्ष्य को नही भूले।

UPSC का दूसरा चरण

रवि कुमार सिहाग ने भारतीय रेल सेवा में नौकरी करने के साथ-साथ अपने पढ़ाई को भी जारी रखा, और दुसरी बार उनका लक्ष्य ज्यादा अंक प्राप्त करने का था , लेकिन सन 2019 में फिर से दूसरी बार एग्जाम दिए , पर कुछ खास नही कर पाए,और दूसरी बार भी 317वे रैंक ही मिला, दुसरी बार रवि को इंडियन डिफेन्स अकाउंट सर्विस ( IDAS ) का नौकरी मिला, तब रवि कुमार सिहाग ने इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस ( IRTS ) से रिजाइन दे कर इंडियन डिफेन्स अकाउंट सर्विस ( IDAS ) को ज्वॉइन कर लिए।

लेकिन देखा जाय तो इंडियन डिफेन्स अकाउंट सर्विस ( IDAS ) से अच्छा ( IRTS ) इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस का नौकरी अच्छा था , लेकिन रवि कुमार सिहाग को इस नौकरी में पढ़ाई करने के लिए समय नहीं मिलता था, और सर्विस का वर्किंग टाइम भी ज्यादा था , इसलिए इन सभी वजह को देखकर रवि कुमार सिहाग ने आईआरटीएस को रिजाइन देकर आईडीएएस को ज्वॉइन कर लिए

UPSC का तीसरा चरण

रवि कुमार सिहाग ने इंडियन डिफेन्स अकाउंट सर्विस ( IDAS ) में नौकरी करने के साथ ही अपने पढ़ाई को भी जारी रखा, और सन 2020 में तीसरी बार यूपीएससी का एग्जाम दिए , लेकिन इस बार प्रीलीम्स एग्जाम में असफल रहे , और इससे रवि कुमार सिहाग को झटका लगा की ऐसा कैसे हो गया। लेकिन फिर भी रवि ने हार नहीं मानी और अपनी पढ़ाई करने में जुड गए।

UPSC का चौथा चरण

उसके बाद रवि कुमार सिहाग ने सन 2021 की यूपीएससी एक्जाम के लिए अपने पढ़ने की रणनीती में कुछ बदलाव किए,और पढ़ाई के लिए काम किताबे रखी, और लिमिटेड रिसोर्स रखे, रवि कुमार सिहाग ने NCERT की किताबो का कई बार अध्यन किया,और आंसर राइटिंग का ज्यादा प्रेक्टिस की, क्योंकि उन्हें लग रहा था की कम अंक आने की वजह आंसर राइटिंग ही है, लेकिन फिर भी रवि ने हिन्दी भाषा को नही बदला और इस चुनौती को स्वीकार किया तथा इसे एक चैलेंज के रूम में ले लिया ,

रवि कुमार सिहाग ने सही मार्गदर्शन के रुप में रह कर चौथी बार यूपीएससी की तैयारी की , और सन 2021 में 18वे रैंक हासिल करके यह साबित कर दिया की हिन्दी माध्यम से भी अच्छी रैंक लाया जा सकता है ,2021 की यूपीएससी एक्जाम में 17वे रैंक तक सभी इंग्लिश मिडियम के स्टुडेंट थे, सिर्फ रवि कुमार सिहाग ही अकेले हिन्दी मीडियम के 18वे स्टूडेंट थे

रवि कुमार सिहाग की मार्कशीट- Ravi Sihag Marksheet

Ravi Kumar Sihag Biography in Hindi   रवि कुमार सिहाग बायोग्राफी इन हिंदी: संधर्ष एवं शिक्षा 

सन 2021 में यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम में जनरल स्टडीज के पेपर-1 में 124.59 marks और सिसैट के पेपर में 83.33 marks हासिल किये, तथा मैन्स परीक्षा में 851 marks और इंटरव्यू में 171 marks हासिल किये, इसके हिसाब से 2021 में रवि कुमार सिहाग को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 2025 में से कुल 1022 (50.46%) marks हासिल किये

PRILIMS MARKSHEET  
PAPER 1 124.59
PAPER 2 83.33
TOTAL 207.92
FAINAL MARKSHEET  
NIBANDH 143/250
SAMANY ADHAYAN PAPER 1 098/250
SAMANY ADHAYAN PAPER 2 118/250
SAMANY ADHAYAN PAPER 3 91/250
SAMANY ADHAYAN PAPER 4 117/250
SAMANY ADHAYAN TOTAL NUMBER 424/1000
HINDI SAHITYA 1 144/250
HINDI SAHITYA 2 140/250
OBJECTIVE SUBJECT TOTAL 284/500
WRITTEN TOTAL 851/1750
SAKSHTATKAAR 171/275
TOTAL 1022/2025

रवि कुमार सिहाग के बारे में कुछ तथ्य

  • 1 रवि कुमार सिहाग दाढ़ी के बहुत शौकीन है इसलिए वो दाढ़ी रखते है
  • 2 उनके इंस्टाग्राम पर फिल्हाल अभी 571K followers hai
  • 3 रवि कुमार सिहाग को फुलबॉल खेलना अच्छा लगता है
  • 4 वह अकसर अपने पिता के साथ खेतो में काम करने जाते रहते है
  • 5 रवि कुमार सिहाग हर त्यौहार को अपने फैमिली के साथ बनाना अच्छा लगता है

Ravi Kumar Sihag books list

  • 1 एनसीईआरटी ( NCERT ) कक्षा 6 से 12वी तक
  • 2 रमेश सिंह द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था
  • 3 स्पेक्ट्रम द्वारा आधुनिक भारत का इतिहास
  • 4 रमेश सिंह द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था
  • 5 लक्ष्मीकांत द्वारा भारतीय राजव्यवस्था
  • 6 जीसी लीओग द्वारा भूगोल
  • 7 राम शरण शर्मा द्वारा भारतीय प्राचीन का अतीत
  • 8 बिपिन चंद्र द्वारा मध्यकालीन भारत
  • 9 भारतीय सामाजिक समस्याएं
  • 10 CSAT (अरिहंत प्रकाशन )
  • 11 भारतीय स्वतंत्रता के लिए संघर्ष
  • 12 निबंध 151 निबंध
  • 13 गांधी के बाद का भारत
  • 14 आधुनिक भारत का संक्षिप्त इतिहास
  • 15 नैतिकता, अखंडता और योग्यता (लेक्सिकान )
  • 16 आंतरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन भारत और विश्व भूलोल
  • 17 भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा
  • 18 पैक्स इंडिया

READ MORE – Khushwant Singh Biography Journalist

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top