Avadh Ojha Sir Biography – Age, Height, Wife, Family, Girlfriend, Career, Caste

Avadh Ojha सर का जीवन परिचय

आज के इस आर्टिकल में हम Avadh Ojha अवध ओझा सर के जीवनी के बारे में विस्तार से जानेंगे
अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे है तो आप अवध ओझा सर का नाम तो जरूर सुने होंगे उनका खुद का कोचिंग संस्थान भी है जिसमे वो हजारों बच्चो को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करवाने के साथ साथ बच्चो को मोटिवेट भी करते है वो यूपीएससी की तैयारी ऑफलाइन के साथ- साथ ऑनलाइन भी पढ़ाते हैं अवध ओझा सर अलग अंदाज में पढ़ाने के कारण वह यूटयूब पर काफी ट्रेंड में है अगर आप भी अवध ओझा सर के बारे में जानना चाहते है की ओझा सर कौन है उनका जन्म कहा हुआ है उनकी शिक्षा क्या है उनकी पत्नी कौन है उनके कितने बच्चे है और वो कहा के रहने वाले है तो इस आर्टिकल को आप अंतिम तक जरूर पढ़े

Avadh Ojha कौन है

अवध ओझा सर आज के कलयुग के एक दो्णाचार्य है बहुत सारे ऐसे छात्र है जो यूपीएससी की तैयारी कर रहे है वो अवध ओझा सर को जरूर जानते होंगे क्योंकि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले बहुत ऐसे छात्र है जो अवध ओझा सर का वीडियो जरूर देखे होंगे उनका पढ़ाने का जो शैली है वो और टीचर से बहुत ही अलग है इसी कारण से वह यूटयूब पर काफी वायरल हुए है ओझा सर का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है लेकिन ज्यादातर लोग उन्हें ओझा सर के नाम से ही जानते है इनके पिता का नाम श्री माता प्रसाद ओझा है इनकी माता और पिता दोनो ही सरकारी कर्मचारी थे

अवध ओझा सर ने 2020 में यूटयूब पर पढ़ाना शुरू किए थे वह लगभग 1500 से भी ज्यादा छात्रों को अपने अलग अंदाज में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो तरीको से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करा रहे है अवध ओझा सर का जन्म उत्तरप्रदेश के गोंडा में हुआ है ओझा सर खुद सर आईएएस अफसर बनना चाहते थे लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हो पाया अवध ओझा सर का जन्म कब और कहां हुआ था

अवध ओझा सर का जन् 13 जुलाई 1984 में(UP) उत्तरप्रदेश के गोंडा जिला मे हुआ था अवध ओझा सर के पिता का नाम श्री माता प्रसाद ओझा था इनके माता पिता दोनो ही सरकारी नौकरी करते थे अवध ओझा सर के माता जी पेशे से सरकारी वकील थी तथा पिता जी पोस्टमैन का काम करते थे अवध ओझा सर को पढ़ने में बचपन से ही बहुत अच्छा लगता था अवध ओझा सर का पुरा नाम अवध प्रताप ओझा है

Avadh Ojha सर का एजुकेशन

अवध ओझा सर ने उत्तरप्रदेश के गोंडा जिला मे एक फातिमा स्कूल से अपनी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा की पढ़ाई की थी अवध ओझा सर को गोंडा से बहराइच पढ़ने के लिए भी भेजा गया था लेकिन वह वहा पर एक साल ही रहे थे उसके बाद वह अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए इलाहाबाद चले गए अवध ओझा सर के माता पिता चाहते थे की वह मेडिकल फील्ड से अपनी पढ़ाई करे लेकिन उनको मेडिकल फील्ड में कोई खास रुचि नहीं थी

इलाहाबाद में जब वह अपनी (ग्रेजुएशन) स्नातक की तैयारी कर रहे थे उस समय उनको यूपीएससी (UPSC) के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं थी और ना ही उनको सुझाव देने वाला कोई व्यक्ति था लेकिन साथ में रहने वाले छात्रों को देखा देखी करके उन्होंने भी (UPSC) यूपीएससी की तैयारी करने लगे , बहुत सारी कोशिश करने के बाद भी वह यूपीएससी परीक्षा क्रैक नही कर पाए लेकिन उसके बाद से वह छात्रों को ऑफलाइन यूपीएससी की तैयारी कराने में लग गए

Avadh Ojha सर के परिवार

अवध ओझा सर के परिवार में उनके माता पिता पत्नी और तीन बेटियां हैं अवध ओझा सर की शादी 1 मई 2007 में हुई थी उनकी पत्नी का नाम मजारी ओझा है तथा बेटी का नाम बुलबुल, गुनगुन और पीहू है अवध ओझा सर के पिता का नाम श्री माता प्रसाद ओझा है अवध के माता और पिता दोनो ही सरकारी कर्मचारी थे माता जी सरकारी वकील तथा पिता जी पोस्टमास्टर का काम करते थे

Avadh Ojha Sir Biography

Avadh Ojha सर के कैरियर

अवध ओझा सर का जो पढ़ाने की कला है उस अनोखी कला के कारण बहुत प्रसिद्ध हो गए, वो यूपीएससी की तैयारी कराने साथ साथ बच्चो को मोटिवेट भी करते है, अवध ओझा सर 2005 में जब इलाहाबाद से दिल्ली गए तब उन्होंने अपने यूपीएससी कोचीन की शुरुआत की थी
इससे पहले अवध ओझा सर ने एक कोचीन में इतिहास का विषय पढ़ाते थे ओझा सर को इतिहास पढ़ाने का जो अंदाज था वो बच्चो को काफी ज्यादा पसंद आया उसके बाद से ही अवध ओझा सर ने खुद का अपना कोचीन सस्थान खोल दिए लेकिन उस समय ओझा सर के पास मकान और कोचीन सस्थान का किराया देने के लिए पैसे नहीं थे वे उस समय अपने आर्थिक स्थिति से बहुत ज्यादा जूझ रहे थे उसी समय 21वर्ष की उम्र में 2007 में ओझा सर की शादी पत्नी मंजरी ओझा से हो गई थी
अवध ओझा सर अपने घर की खर्चा चलाने के लिए लगभग 7 महीने तक रात को 8 बजे से रात 2 बजे तक बारटेंडर की नौकरी किए थे और दिन के समय में वो कोचीन में पढ़ाया करते थे

अवध ओझा सर 2019 में पुणे महाराष्ट्र में IQRA कोचीन की शुरुआत की। शुरुआत में तो ओझा सर ने इस कोचीन में एक ही छात्र को पढ़ाते थे लेकिन बाद में धीरे धीरे छात्रों की संख्या में वृद्धि हो गई
उसके बाद अवध ओझा सर ने 2020 में अपना एक यूटयूब चैनल बनाए। यहा पर बच्चो को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करा रहे है इसके पहले ओझा सर ने कई कोचीन सस्थान जैसे एबीसी एकेडमी ऑफ सिविल,बाजीराव रवि आईएएस एकेडमी, चाणक्य आईएएस एकेडमी आदि में पढ़ा चुके है

Avadh Ojha के नेटवर्क इनकम

पुणे महाराष्ट्र में स्थित ओझा सर के अपना एक कोचीन सस्थान IQRA है जहा पर देश भर के छात्र यूपीएससी की तैयारी के लिए सन 2019 में खोला गया था यहा पर देश भर के छात्र सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी करने के लिए आते है और अवध ओझा सर की कुल संपत्ति की बात करे तो इनका कुल संपत्ति 65000000 ( Total net worth ) hai

Avadh Ojha सर के सोशल मीडिया फैन

अवध ओझा सर अपना यूटयूब चैनल 28 अप्रैल 2020 में खोले थे उनके यूटयूब चैनल का नाम राय अवध ओझा है और इनके यूटयूब चैनल पर सब्क्राइबर की बात करे तो इस समय इनके चैनल पर 650k subscriber है और इनके instgram पर अभी 140k followers है

FAQ=

Q-Who is Avadh Ojha?

A-Avadh Ojha काफी प्रशिद्ध शिक्षक हैं जो छात्रों को जो ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों माध्यमों से अपने कोचिंग संस्थान द्वारा यूपीएससी की तैयारी करवाते हैं।

Q-Who is Avadh Ojha and his wife?

A- उनकी पत्नी का नाम मजारी ओझा है

Q-How much is Awadh Ojha’s Net Worth?

A-अवध ओझा सर की कुल संपत्ति की बात करे तो इनका कुल संपत्ति 65000000 ( Total net worth ) hai

READ MORE -=Pradeep Gawande Wiki, Age, Girlfriend, Wife, Family, Biography

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top